

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित गाढ़ाबासा निवासी ट्यूशन टीचर एस संतोष ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. लेकिन वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस कारण उन्हे आर्थिक मदद की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से लोगों से मदद की अपील की भी है. उन्होंने अब तक का इलाज अपने खर्च पर कराया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिती बिगड़ गई है. घर में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. कोरोना के कारण लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक स्थिति को और भी खराब कर दिया है. हालांकि समय रहते ऑपरेशन कराने संबंधी चिकित्सकों की सलाह को देखते हुए आगामी सोमवार को कोलकाता स्थित अपोलो अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया जाना है. वे इस बीमारी से बीते दो साल से जूझ रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार इलाज के लिए कुल पांच लाख का खर्च आएगा. मदद करने के लिए मोबाइल नंबर 9709103709, 9006770208 पर संपर्क किया जा सकता है.
