जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन में रविवार को क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. भारतीय जन महासभा की ओर से आयोजित समारोह में तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी को क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा सम्मान 2023 प्रदान किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि देश, संस्कृति, धर्म के नाम पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा की स्मृति में सम्मान प्रदान कर मेरे कंधे पर महती दायित्व का भार डाला गया है. इससे नयी पीढ़ी में क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा के सर्वोच्च बलिदान एवं उनकी जीवनी के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ेगी. उनका व्यक्तित्व आज के नवयुवकों में साहस, शौर्य एवं देशभक्ति का अद्भुत संचार करेगा. विशिष्ट अतिथि, तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी ने कहा कि संस्था के द्वारा क्रांतिकारी के नाम से सम्मान दिया जाना बहुत बड़ी बात है. (नीचे भी पढ़ें)
अध्यक्षीय उद्बोधन में समारोह के अध्यक्ष धर्मचन्द्र पोद्दार ने कहा कि मदनलाल ढींगरा ने देशहित के लिए सबसे बड़ा बलिदान किया. उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. इसी को ध्यान में रखकर सन 2018 से क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा सम्मान प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर श्री पोद्दार के अलावा सतीश चन्द्र बरनवाल, अरविंद बरनवाल, अमरजीत सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित थे.