Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पीजी की बारह टॉपर छात्राएं पढ़ाएंगी इसी सत्र से, लिस्ट जारी, देखें लिस्ट में किन छात्राओं के नाम हैं शामिल

राशिफल

Jamshedpur : Jamshedpur Womens College : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में वर्ष 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बारह अलग-अलग विषयों की छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी गई है। प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) शुक्ला महांती ने कहा कि हमारी ये होनहार छात्राएं कॉलेज में शिक्षण का कार्य इसी सत्र से करेंगी। इन्हें पांच अक्तूबर को अपराह्न 12 बजे आवश्यक औपचारिकताओं के लिए कॉलेज बुलाया गया है। छात्राएँ कोविड 19 को लेकर एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित होंगी। कॉलेज की गरिमामयी अकादमिक परंपरा से जुड़ने वाली इन छात्राओं को प्राचार्या से शिष्टाचार भेंट के दौरान कोविड 19 के समय में शिक्षण के प्रभावशाली ऑनलाइन तरीकों से अवगत कराया जाएगा।

ये छात्राएं करेंगी अध्यापन

  • सई भारती : अर्थशास्त्र
  • कुमारी प्रियदर्शी : अंग्रेजी
  • जोया सेनगुप्ता : भूगोल
  • आयशा : हिन्दी
  • कुसुम कुमारी : इतिहास
  • अंजलि मुर्मू : गृह विज्ञान
  • मेमॉन रॉय : राजनीति विज्ञान
  • कहकशाँ जावेद : मनोविज्ञान
  • लाबोनी बिस्वास : बॉटनी
  • श्रोद्धा बागची : केमिस्ट्री
  • जैस्मिन मारिया : जूलॉजी
  • मेघा अग्रवाल : कॉमर्स
[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!