जमशेदपुरः जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर बड़ा बांकी पुल के पास चाकू दिखाकर पिकअप वैन लूटने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सिदगोड़ा बाबूडीह निवासी सूरज गिरी और उसके सहयोगी धनंजय सिंह शामिल है. इस मामले में चालक से लूटे गए 90 हजार रूपए सभी ने खर्च कर दिए. इनके निशानदेही में पुलिस ने लूटे गए पिकअप वैन को बिहार के सासाराम के हसननगर थाना क्षेत्र से बरामद किया है. सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि 31 मई को बड़ा बाकी पुल के पास पिकअप वैन चालक को चार अपराधियों ने रोका और चाकू का भय दिखाकर उससे पिकअप वैन और 90 हजार रूपए लूट लिए थे. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड सूरज गिरी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इस मामले में अन्य लोग भी शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि पिकअप वैन चालक सोनू महतो लोहरदगा से मछली अनलोड कर वापस आ रहा था. उसके पास 90 हजार रूपए नकद थे, रास्ते में वह तमाड़ के पास रुका था. वहां से निकलकर वह चाकुलिया स्थित अपने घर जा रहा था. रास्ते में उसे चाकू दिखाकर लूट लिया गया था
jamshedpur- एनएच-33 पर पिकअप की लूट करने वाले मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार, सासाराम से पिकअप बरामद, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
[metaslider id=15963 cssclass=””]