जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान के समीप मुख्य सड़क यानी स्ट्रेट माइल रोड पर दो कार डिवाइडर में टकरा गयी.घटना बीती रात की है. हालांकि जब तक स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तब तक दोनों ही कारों के चालक फरार हो गए थे. काफ़ी देर तक पुलिस को भी घटना की जानकारी नहीं मिली थी. बता दें कि रामलीला मैदान के पास बाराद्वारी की तरफ से आ रही सड़क के बीच मे क्रासिंग है और उस पर दोनों ही तरफ से तेज गति से वाहन आते जाते हैं. संभवत इसी कारण दुर्घटना हुई.