जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना इलाके में शुक्रवार को मारपीट की दो बड़ी घटनाएं घटी. दोनों मामलों में अलग अलग केस थाना में पीड़ित के बयान पर दर्ज किया गया है. पुलिस ने मारपीट मारपीट मामले के आरोपियों के घर गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी, लेकिन सभी फरार हो गए. पहली शाम सात बजे भालूबासा मुस्लिम बस्ती की है. यहां दोस्तों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. आयन हुसैन नामक युवक को उसके दोस्तों ने कार में अगवा कर साकची और फिर मुस्लिम बस्ती में ही नाजायज मजमा बनाकर मारा पीटा. घटना में वह घायल हो गया.(नीचे भी पढे)
मामले में आयन ने किसमहसू, आकाश, अंकित व चार-पांच अन्य पर सीतारामडेरा थाना में मारपीट व जबरन गाड़ी में बैठाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, दूसरी घटना में बच्चों की लड़ाई में भुइयांडीह पटेल नगर में बड़े भिड़ गए. घटना में दो लोग घायल हुए. जिनका इलाज पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में कराया. मामले में भुक्तभोगी ओम पोद्दार ने कुंदन अग्रवाल, शीलत अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, नंदू अग्रवाल, रिशभ अग्रवाल व 6-5 अज्ञात के खिलाफ सीतारामरेडा थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.