जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित उर्मिला टावर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट पीयूष गोयल के फ्लैट में चोरी के ली गई. घटना 15 फरवरी से 16 फरवरी के बीच की है. घटना के समय पीयूष गोयल अपने परिवार समेत शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. जब वे वापस आए तो देखा कि उनके फ्लैट में चोरी हो गई है. हालांकि घर में शादी समारोह होने की वजह से उन्होंने बुधवार को पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पीयूष के मुताबिक चोरों ने दो लाख नकद समेत पांच लाख के गहनों की चोरी की है. पीयूष के बयान पर जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीयूष ने बताया कि वे लोग शादी के लिए बिष्टुपुर के राजहंस होटल में गए हुए थे. 16 फरवरी को जब वे वापस आए तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. दरवाजे को गमछी के सहारे बांधा हुआ है. घर के अंदर जाने पर पाया कि घर में सारा समान बिखरा पड़ा है. घर से दो लाख रुपए नकद समेत पांच लाख के गहने गायब है.
उन्होंने बताया कि घर पर शादी समारोह होने के कारण उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. समारोह खत्म होने पर पुलिस को सूचना दी गई. इधर पुलिस ने जांच में पाया कि फ्लैट मे लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को जांच कर रही है.