जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर पेट्रोल पंप के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पाकर कदमा की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्ष को पुलिस जीप में बैठाया गया. इधर पुलिस वैन में भी दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही भिड़ गए. पुलिस तमाशा देखती रही. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष आस-पड़ोस में ही रहते हैं. दोनों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है. एक पक्ष से केशव और दूसरे पक्ष का धीरज इस मामले में शामिल है. ईसीसी फ्लैट के पास धीरज ने अपनी कार लगाई थी. इसी बीच केशव ने अपनी बाइक कार के आगे खड़ी कर दी. थोड़ी देर बाद धीरज ने केशव को बाइक हटाने को कहा. मौके पर दोनों के बीच गाली-गलौज हुई मामला वहीं खत्म हो गया. घटना के थोड़ी देर बाद पेट्रोल पंप के बाद केशव से धीरज का छोटा भाई उलझ गया. वहां दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसी बीच पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को गाड़ी में बैठाया. गाड़ी में बैठने के बाद भी दोनों गाड़ी में ही भिड़ गए. हालांकि पुलिस ने दोनों को गाड़ी से उतरा और पैदल ही थाना आने को कहा. दोनों पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है.
Jamshedpur : कदमा में पुलिस जीप में ही भिड़े दो पक्ष, थाने में लिखित शिकायत
[metaslider id=15963 cssclass=””]