Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना डैम में नहाने के दौरान सीतारामडेरा व कपाली के दो युवक डूबे

राशिफल

जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना डैम में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ डिमना डैम में नहाने गए थे। घटना रविवार की शाम की है। डूबने वाले युवक का नाम अविनाश बताया जाता है। वह सीतारामडेरा का रहने वाला था। डूबने वाला दूसरे युवक का नाम अशोक बताया जाता है। वह कपाली का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन डिमना डैम पहुंचे। सूचना मिलने पर बोड़ाम पुलिस भी मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि अगर आज दोनों नहीं मिले तो सोमवार को भी उनकी तलाश की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!