जादूगोड़ा : यूसील की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में शुक्रवार को हड़ताल खत्म हो गया. इधर पोटका विधायक संजीव सरदार और यूसीआईएल कम्पनी प्रबंधक के बीच बैठक के बाद बनी सहमति के बाद शुक्रवार से हड़ताल खत्म हो गयी. बैठक के बाद राजदोहा ग्राम प्रधान ने कहा कि कम्पनी ने विस्थापितों की सभी पांच मांगे मान ली है. अगले तीन माह के अंदर सभी पांच मांगो मसलन डेथ केस, रिटायरमेंट समेत अन्य पर कम्पनी ने लागू करने पर सहमति जता दी है. बैठक में कम्पनी प्रबंधक की ओर से महाप्रबंधक एसके शर्मा, मनोरंजन महाली, मनोज कुमार, डी हासदा ने हिस्सा लिया. वही विस्थापितों की ओर से पोटका विधायक संजीव सरदार, राजदोहा ग्राम प्रधान माझी युवराज टुडू, ग्राम प्रधान दसमत मुर्मू, उदित कुमार हेंब्रम, लालू राम किस्कू, मूची राम सोरेन, विद्या दास, सुधीर सोरेन ने हिस्सा लिया.