खबरJamshedpur ucil workers strike - यूसिल नरवा पहाड़ के कर्मचारी हड़ताल पर,...
spot_img

Jamshedpur ucil workers strike – यूसिल नरवा पहाड़ के कर्मचारी हड़ताल पर, उत्पादन ठप, जमीन के बदले पीढ़ी दर पीढ़ी आश्रितों को नौकरी दे कंपनी प्रबंधन

राशिफल

जादूगोड़ा : यूसिल के करीबन 850 जमीन दाता कम्पनी कर्मचारी गुरुवार से जमीन के बदले पीढ़ी दर पीढ़ी आश्रितों को नौकरी समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट गेट को जाम कर दिया है. इधर उनके इस हड़ताल से करीबन एक हजार टन यूरेनियम अयस्क का उत्पादन पूरी तरह ठप रहा. सुबह से ही यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम विस्थापित कम्पनी गेट को जाम कर दिया व किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी आने – जाने नही दिया गया. उनकी मांग है कि जिस तरह देश में बढ़ती यूरेनियम की मांग को पूरा करने व माइंस खोलने हेतु पूरी जमीन उन्होंने कम्पनी को दी है. उसी तरह कंपनी भी विस्थापित परिवार को सेवानिवृत के बाद नौकरी दे ताकि रिटायर्ड के बाद उन्हें भूमिहीन का दंश झेलना पड़ रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

उनकी माने तो आगे की पीढ़ी जीविका खत्म होकर सड़क पर आ रही है. ऐसे में जमींदाता को कम्पनी प्रबंधक संरक्षण देते हुए जब तक प्लांट चलती है. परिवार के आश्रित को नौकरी देनी होगी. उनका तर्क है उनकी नौकरी तो चली गई लेकिन उनकी जमीन से यूरेनियम खनन के मार्फत देश रौशन हो रहा है, जिसकी कीमत के तौर पर पीढ़ी दर पीढ़ी को नियोजन देकर बदहाली से विस्थापित को उबारे कम्पनी. इसके अतिरिक्त अन्य मांगो में यूसिल में ठेके में कार्यरत विस्थापित की कम्पनी स्थायी करे, मृतक विस्थापित व फ्रेस आश्रितो समेत 2015 से 2023 तक सेवा निवृत्त विस्थापित के आश्रित को नियोजन करे कम्पनी. समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!