जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित स्क्रैच बार के पास एक तेज़ रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. सूचना पाकर सोनारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस कार को थाना ले जाने की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कार दोमिहानी की ओर से साकची की तरफ जा रही थी. कार की रफ्तार काफी तेज थी. स्क्रैच बार के समीप कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक से जा टकराई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]