
जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को किसानों के हित में बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि इस बिल के पारित होने से देश के किसानों को अभूतपूर्व लाभ होगा. वहीं कांग्रेस पर इस बिल के पास होने के बाद जनता को गुमराह करने का आरोप उन्होंने लगाया.
श्री मुंडा ने कृषि बिल को देश हित के लिए भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे का हिस्सा बताते हुए इसे देश के किसानों के हित में जरूरी बताया.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस बिल का दुष्प्रचार करना ही अपने एजेंडे में शामिल किया है जिसे जनता समझ चुकी है. वहीं बिहार चुनावों में नीतीश कुमार की अगुवाई में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा उन्होंने किया.