jamshedpur-unique-story-जमशेदपुर में एक चाय का टी-पॉट आया, जो चाय की प्याली में ला दिया तूफान, जिसका वजन 250 किलो और कीमत 1.6 लाख रुपये, जानें कहां से आया है यह teapot

राशिफल

जमशेदपुर : कंबोडिया का एक टीपॉट चाय रखने वाला बर्तन जमशेदपुर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस टी पॉट की कीमत 1.6 लाख रुपये है, जिसका वजन 250 किलो, लंबाई 4 फीट और ऊंचाई 3 फीट है. यह कंबोडिया के पोर्सेलेन में बना है. जमशेदपुर के सीएच एरिया में जब इसको शनिवार को लाया गया तो इसको देखने वालों का तांता लग गया. इसको कोलकाता से सीएच एरिया के चाय की दुकान ला ग्रैविटी के संचालक अविनाश दुगर गाड़ी चलाकर खुद लेकर आये है, जो लोगों के लिए आकर्षक है. ला ग्रैविटी एक ऐसा चाय की दुकान है, जिसमें लोग आराम करते है और चाय-नाश्ता भी करते है. यह लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. वे अपनी गाड़ी में लेकर आये. अविनाश दुगर ने बताया कि वे चाय की दुनिया में बदलाव चाहते है और नयी चीजों को जनता के लिए लाना उनका मकसद है, जिसके लिए वे यहां लेकर आये है. गौरतलब है कि इस कैफे सेंटर में अधिकांश कर्मचारी मूक बधिर है, जो देश के लिए भी पहेली है. स्थानीय ग्राहकों ने भी बताया कि ऐसा टी पॉट को आज तक नहीं देख पाये थे. अविनाश दुगर ने बताया कि यह लोगों के लिए लाया गया है. अविनाश दुगर ही कैफे के संचालक है, जो कभी सरायकेला-खरसावां जिले के स्टील कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!