जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा बस स्टैंड से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. अज्ञात व्यक्ति काले रंग के अंडरवियर पहने हुए है. स्थानीय लोग जब सुबह आए तो शव को वहां देखा. शव मानगो बस स्टैंड के निकट नटराज होटल के समीप पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है. वहीं शव किस व्यक्ति का है उसकी जांच पुलिस कर रही है.