खबरJamshedpur : कल से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं अनारक्षित टिकट, रेलवे...
spot_img

Jamshedpur : कल से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं अनारक्षित टिकट, रेलवे ने फिर से शुरू की सेवा

राशिफल

जमशेदपुर : देश भर में लॉकडाउन के बाद रेलवे धीरे-धीरे हर रूट में ट्रेन का परिचालन शुरू कर रही है. रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू कर दिया है. पैसेजर ट्रेन के टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर भीड़ न हो इसके लिए रेलवे एक बार फिर से अनारक्षित टिकट को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा को शुरू करने जा रही है. कल यानी एक मार्च से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. इसके लिए यात्री को बस अपने मोबाइल में UTS एप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. यह एप गुगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. रेलवे ने कोरोना से बचाव के लिए काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए यह सुविधा फिर से शुरु की है. (नीचे भी पढ़ें)

ऐसे करें एप का इस्तेमाल
इस एप को गुगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के बाद खुद को मोबाइल नंबर से एप में रजिस्टर्ड करे. आप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cris.utsmobile इस लिंक को क्लिक करके भी एप डाउनलोड कर सकते है. याद रहे की आपको अपने मोबाइल का जीपीएस को चालू रखना है. इसके बाद पेपरलेस टिकट या प्रिंट टिकट के ऑपशन में क्लिक करे. प्रस्थान स्टेशन में क्लिक करते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर पास के स्टेशन को दिखा देगा. पास के स्टेशन को चुनने के बाद आपको जिस रेलवे स्टेशन जाना है उस जगह को चुने. ये करने के बाद आपसे यात्रियों की संख्या, ट्रेन का प्रकार और अन्य जानकारियां मांगी जाएगी. इन सब को भरने के बाद अंत में आपको टिकट फेयर का भुगतान करना होगा. भुगतान करते ही टिकट आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा. अगर आपने प्रिंट टिकट चुना है तो आप प्रस्थान स्टेशन में जाकर एटीवीएम मशीन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डालकर टिकट प्राप्त कर सकते है. (नीचे भी पढ़ें)

ये जानकारी है जरूरी
इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले यह जान ले कि आपको एप का इस्तेमाल करने से पहले स्टेशन से कम से कम 20 मीटर और अधिकतम 5 किमी की दूरी में रहना होगा. अगर आप स्टेशन के 20 मीटर से भी कम दूरी और 5 किमी से ज्यादा की दूरी में है तो आप टिकट बूक नहीं कर पाएंगे. साथ ही रेलवे ने इसके लिए कलर कोड भी जारी किया है. यानी की यह टिकट हर दिन अलग अलग कल कोड में आएगा जिससे कोई भी इसका इस्तेमाल दोबारा ना कर सके.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!