Jamshedpur : साकची में पलंग मार्केट के पास चोरी की घटना के बाद हुआ हंगामा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस-Video

राशिफल

जमशेदपुर : साकची में पलंग मार्केट के पास सोमवार को आधी रात के बाद जमकर हंगामा हुआ. यहां कांग्रेस नेता चिन्ना राव की गाड़ी की बैटरी चोरी हो गई. कांग्रेसियों का आरोप है कि पलंग मार्केट के पास महीने भर से चोरी और आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आग लगा देते हैं. कई दुकान में चोरी हो चुकी है. साकची थाना पुलिस को सूचना दी जाती है, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद सोमवार की रात चोरी के बाद कांग्रेसियों ने हंगामा किया. (नीचे भी पढ़ें)

घटना की सूचना स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दी गई. स्वास्थ्य मंत्री ने साकची थाना प्रभारी को फोन किया. इसके बाद साकची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेगी. पुलिस ने कहा कि चोरी के सभी मामलों का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर पहुंची पुलिस को कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि 3 दिन पहले एक दुकान में चोरों ने आग लगा दी थी. इसमें काफी नुकसान हुआ था. पुलिस मंगलवार को भी पलंग मार्केट पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोर का पता लगाकर जेल भेजा जा सके.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!