खबरjamshedpur usil gandhi jayanti- गांधी जयंती पर यूसिल तुम्मापल्ली प्रोजेक्ट के अधिकारियों...
spot_img

jamshedpur usil gandhi jayanti- गांधी जयंती पर यूसिल तुम्मापल्ली प्रोजेक्ट के अधिकारियों व महिला क्लब की सदस्यों ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान,बापू को दी श्रद्धांजलि

राशिफल

जादूगोड़ा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर यूसिल की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के अधिकारियों व महिला क्लब की सदस्यों ने सोमवार को परेड मैदान में संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी. इधर इस मौके पर परेड मैदान में आयोजित समारोह में कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव ने स्वच्छता संकल्प शपथ पत्र पढ़कर लोगो को भारत स्वच्छ मिशन का संदेश दिया. कहा की स्वच्छता के प्रति सजगता ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इस अभियान में यूसिल की सुरक्षा में जुटी आंध्र प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने भी हिस्सा लिया. जिसकी अगुवाई कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव ,महाप्रबंधक ( कार्मिक) संजय चटर्जी, उपमहा महाप्रबंधक सुमन सरकार समेत महिला क्लब की अध्यक्षा सुवर्णा राव कर रही थी. (नीचे भी पढ़े)

इस स्वच्छता अभियान में 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान का स्वच्छता संकल्प को चरितार्थ करते हुए 50 की संख्या में कंपनी अधिकारी, आंध्र प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स,यूसील को महिला क्लब की अध्यक्षा व उनकी टीम ने परेड मैदान ,अस्पताल समेत उसके आस पास की साफ -सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश कंपनी कर्मियों व आस पास के ग्रामीणों को दिया. इसके पूर्व स्वच्छता को लेकर आयोजित ड्राइंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एमएस राव ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. कार्यक्रम ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जुनून ने साबित कर दिया की कंपनी द्वारा स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम भारत को स्वच्छ बनने में मदद करेगा. (नीचे भी पढ़े)

इस अ‍वसर पर कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव, महाप्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी, उपमहाप्रबंधक सुमन सरकार, माइंस एजेंट किशोर भक्त, मैनेजर पीके नायक ,महिला क्लब की अध्यक्षा सुवर्णा राव,सहायक कमांडेंट डी हुसेनिया,केजीवीवी स्कूल वेलमुला की छात्र-छात्राओं समेत प्राचार्य ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया व स्वच्छ रखने के संकल्प को दोहराया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!