जमशेदपुर : जमशेदपुर में आगामी दिनों “श्री जगन्नाथ जी का रथ यात्रा” की मद्देनजर उत्कल एसोसिएशन ने आसपास के क्षेत्रों को “स्वच्छता अभियान” का कार्य प्रारंभ किया है. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने सड़कों व राजेंद्र विद्यालय के आसपास साफ-सफाई की है. इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व उत्कल एसोसिएशन के महासचिव तरुण कुमार महंती ने किया है. वहीं विभूति भूषण महंती, पवित्र मोहन जेना, बादल भुईयां, सैमेद्र कुमार भुईयां, अशोक कुमार सामंत, प्रमोद कुमार साहू, सरोज गौड़, कुर्तीबास बेहरा, आदि सदस्य शामिल रहे.