
जमशेदपुर : दक्षिण हलुदबनी पंचायत के नामोटोला टोला प्राथमिक विद्यालय में रविवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया गया. सुबह करीब 9.00 बजे से टीकाकरण की शुरुआत हुई और 1.30 बजे दिन तक 200 लोगों को टीका लगाया गया. टीकाकरण का कार्य शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ. टीकाकरण के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उप मुखिया मनोज महतो, राजकुमार साह तथा वार्ड मेंबर ने उपस्थित रहकर लोगों का टीकाकरण कराने में सहयोग किया. जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने केंद्र पर आकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया तथा टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था की सराहना की और वहां सहयोग दे रहे लोगों को धन्यवाद दिया. 18 जून से ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हुआ टीकाकरण प्रत्येक पंचायत में चलाया जायेगा.