जमशेदपुरः जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित आईटीडीए भवन में कैंप लगाकर 50 से अधिक किन्नरों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन दिया गया. किन्नरों ने कई बार उपायुक्त कार्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने पहल करते हुए एक शिविर लगाया. जहां किन्नरों को वैक्सीन दी गयी. किन्नरों का कहना है कि हम लोग घर घर बधाई मांगने जाते है तो लोगों का कहना होता था कि कोरोना का टीका लिया है कि नहीं, जब हम लोग कहते है कि नहीं तो उनका कहना होता था कि पहले टीका लेकर आओ फिर बधाई लेना. इसके लिए हम लोगों ने डीसी महोदय से आग्रह भी किया था. जिसके बाद आज हम लोगों को टीका दिया गया. कैंप में कुल 50 किन्नरों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उनका कहना है कि समाज, परिवार व देश के लिए टीका लेना जरुरी है. इसलिए हम लोग टीका लिए है.
jamshedpur- आईटीडीए भवन परिसर में 50 किन्नरों को दिया गया वैक्सीन
[metaslider id=15963 cssclass=””]