
जमशेदपुर : ओबीसी बिल राज्यसभा से भी पारित होने पर आज वैश्य एकता मंच ने लड्डू वितरित कर जश्न मनाया। मंच की ओर से कहा गया है कि 127 वां संविधान संशोधन विधेयक (ओबीसी बिल) राज्यसभा से भी पारित हुआ। आजादी के पश्चात देश में पहली बार केंद्र सरकार के सकारात्मक सोच एवं उनके सफल प्रयास से ओबीसी जनगणना का कार्यभार राज्य सरकार को सौंपा गया है जो ओबीसी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा 27 परसेंट आरक्षण मेडिकल क्षेत्र में भी दिए जाने पर मंच पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। मंच की ओर से बताया गया कि इसी के उपलक्ष्य में वैश्य एकता मंच के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में आज रामनगर आरोग्य भवन चौक के पास लड्डू वितरित कर जश्न एवं उल्लास मनाया गया। मौके पर मंच के कार्यकारी अध्यक्ष हलधर नारायण साह, महासचिव श्रीकांत देव, जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद जयसवाल, रामविलास शर्मा राजेश्वर साहू, रंजीत साहू, संजित चौरसिया, प्रशांत पोद्दार, भारत भूषण, विकास साहू, किशोर साहू, बंटी अग्रवाल, बच्चा बाबू, प्रो राजीव कुमार, संजीव गुप्ता, रमेश प्रसाद, संजीव गुप्ता, बंटी गुप्ता, मनोज भगत, जयप्रकाश साहू, राकेश कुमार जयसवाल, प्रीतम जैन, महेश प्रसाद, आशीष कुमार, रासबिहारी प्रसाद भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे।