खबरJamshedpur vande bharat trial run: ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस...
spot_img

Jamshedpur vande bharat trial run: ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची टाटानगर, लोगों में दिखा विशेष उत्साह, देखिए video

राशिफल

जमशेदपुर: देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का गुरुवार को रांची–हावड़ा रूट पर ट्रायल रन किया गया. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4.35 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. इस दौरान टाटानगर स्टेशन में लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग ट्रेन के साथ सेल्फी लेते देखे गए. इस ट्रेन का उद्घाटन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आन लाइन करेंगे. टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन के लोको पायलट बदल दिए गए. यहां सात मिनट रुकने के बाद ट्रेन हावड़ा की ओर रवाना हो गई.(नीचे भी पढ़े)

रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से सुबह 5.15 खुलेगी और सुबह 8.40 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. टाटानगर स्टेशन में 5 मिनट रुकने के बाद 8.45 बजे टाटानगर स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हो जायेगी. यह ट्रेन 12.20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. दोपहर 15.45 बजे यह ट्रेन हावड़ा से खुलेगी और 19.05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 19.10 बजे रांची के लिए रवाना हो जायेगी.(नीचे भी पढ़े)

फिलहाल इसका किराया तय नहीं किया गया है पर रांची से इसका किराया लगभग 1 एक हजार रुपए तक हो सकता है. वहीं टाटानगर से इसका किराया लगभग 600 से 700 रुपए हो सकता है. अभी तक रेलवे ने इसके किराये पर अधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन यात्री कम समय में हावड़ा-रांची की दूरी तय कर सकते है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!