जमशेदपुर : वंदेभारत ट्रेन का परिचालन आगामी रविवार से टाटानगर स्टेशन से प्रारंभ होगा. इस आशय की जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दी है. सांसद श्री महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरभाष पर बताया कि टाटानगर से हावड़ा स्टेशन के बीच यह ट्रेन चलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि संभवतः शुक्रवार को इसकी अधिकृत घोषणा की जाएगी. सांसद श्री महतो ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं उनके साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया है. सांसद श्री महतो ने कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है. दूसरी ओर, रेलवे के सूत्रों ने कहा है कि यह ट्रेन रांची से हावड़ा के बीच दौड़ेगी, जिसमें से टाटानगर से भी यात्रियों का बोर्डिंग कराया जायेगा. इसको लेकर जल्द ही घोषणा की जायेगी. रांची के सांसद संजय सेठ ने इसकी पुष्टि की है और उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से भी मुलाकात की है.