जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की झारखंड प्रदेश इकाई की एक बैठक प्रदेश संरक्षक प्रभा सिंह की अध्यक्षता में आदित्यपुर में आयोजित हुई. बैठक में पिछले दिनों सांसद मनोज झा द्वारा राज्यसभा में ठाकुरों के खिलाफ कविता के माध्यम से दिये गए बयान की कड़ी निंदा की गई. बैठक में सदस्यों ने सवाल किया कि संसद में महिला आरक्षण बिल को लेकर हो रही बहस में अचानक ठाकुर और ठाकुर का कुआं कहां से आ गया? यह वक्तव्य एक सोची समझी साजिश के तहत दिया गया, जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. वीरांगनाओं ने कहा कि भारत का इतिहास क्षत्रियों के रक्त से लिखा हुआ है. क्षत्रियों पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. बैठक में प्रभा सिंह, सरोज सिंह, दीपा सिंह, संजू सिंह, कृष्णा सिंह, शशिप्रभा सिंह, कमल सिंह, ललिता सिंह, रेणु सिंह, अनु सिंह, संगीता सिंह आदि उपस्थित थीं.