जमशेदपुर : जमशेदपुर में विहिप द्वारा हिन्दू हितों के रक्षा के लिए साकची गोलचक्कर पर एक दिवसीय धरना दिया गया. जहां सभी ने हिदुओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग उठाई. गौरतलब है कि विगत नवरात्र के दौरान कई पूजा समितियों के सदस्यों के पर जिला प्रसाशन ने मामले दर्ज किए हैं, और इसी के खिलाफ विहिप ने धरना दिया. (नीचे देखे पूरी खबर)

इस दौरान प्रदेश भाजपा नेता अभय सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि लगातार राज्य सरकार के इशारे पर ही हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दायर किये जा रहे हैं. धर्मांतरण, लव जिहाद, जैसे मुद्दे राज्य में चरम सीमा पर है लेकिन इसे रोकने की दिशा में कोई कार्य राज्य सरकार नही कर रही है. (नीचे देखे पूरी खबर)

इसी कारण विहिप द्वारा धरना देकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद लगातार आंदोलन चलाने की चेतावनी दे चुका है अगर हिंदुओं पर हमला रुका नहीं तो वह लोग इस मामले को लेकर आर या पार की लड़ाई लड़ने को विवश होंगे.