
जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद् जमशेदपुर महानगर की मासिक बैठक रविवार को हुई. बैठक में संगठन के झारखंड प्रांत सह मंत्री विजय पांडेय एवं प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख सह जमशेदपुर महानगर पालक अरविंद सिंह उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने की. बैठक का संचालन महानगर मंत्री दीपक वर्मा ने किया. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें दुर्गा अष्टमी तथा शस्त्र पूजन कार्यक्रम 7 से 14 अक्टूबर तक महानगर के सभी 13 प्रखण्डों में करने की योजना तैयार की गयी. बैठक में जमशेदपुर महानगर के बजरंग दल संयोजक डॉ भोला लोहार, प्रचार-प्रसार प्रमुख सुभाष चटर्जी, सेवा प्रमुख उत्तम कुमार, जितेन्द्र प्रमाणिक, संतोष वर्मा, वंदना, साकची प्रखंड अध्यक्ष चंदन दास, गोलमुरी प्रखंड संयोजक सौरभ कुमार, रुपेश कुमार, कदमा प्रखण्ड से शंभु प्रामाणिक, सूरज कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.