जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को लेकर झामुमो जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा अंतर्गत परसुडीह से लेकर गोविंदपुर का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अनेक समस्याओं को उनके समक्ष रखा. सबसे ज्यादा पानी लीकेज समस्या को लेकर स्थानीय लोगो ने समाधान के संबंधित विभाग के कर्मचारियों के साथ पानी लीकेज के निरीक्षण किया. साथ ही विभागीय कर्मचारियों जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया. बरसात के दिनों में गदरा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा और सरजामदा में लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है. विधायक मंगल कालिंदी से लोगों ने इसकी शिकायत की थी. उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए इलाके का दौरा किया और संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को जल्द ही निराकरण करने का निर्देश दिया.
[metaslider id=15963 cssclass=””]