जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद् एक विश्व स्तरीय धार्मिक एवं सामाजिक संगठन है, संगठन के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार का मंत्र लेकर निरंतर कार्यरत हैं, समाज में हिन्दू जीवन मूल्य तथा संस्कृति का उत्थान के लिए, मठ मंदिरों की सुरक्षा, संत महात्माओं तथा अर्चक पुरोहितो की चिंता, गौ-माता का सम्बर्धन संरक्षन एवं गौ हत्या रोकने, लवजेहाद से हिन्दू बहन, बेटियों की सुरक्षा को लेकर निरंतर प्रयास रत रहते हैं. संगठन के कार्यकर्ता, सभी अपने-अपने व्यक्तिगत कार्य नौकरी, व्यवसाय या पढ़ाई करते हुए संगठन के माध्यम से धर्म तथा देश कार्य में लगते हैं, परन्तु हिन्दू विरोधी सरकार द्वारा राजनीतिक दवाव देकर संगठन के कार्यकर्ताओं का मनोवल को तोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है जिसका विश्व हिन्दू परिषद् पुर जोर विरोध करता है, इसी विषय में ध्यान केन्द्रित कराने के लिए उपायुक्त को एक ज्ञापन बुधवार को दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर सिंहभूम विभाग बजरंग दल संयोजक जनार्दन पाण्डेय, जमशेदपुर महानर से संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, मंत्री चंद्रिका भगतभगत, बजरंग दल संयोजक मुन्ना दुबे, मातृशक्ती सह प्रमुख वंदना, धर्मयात्रा सह प्रमुख जितेंद्र प्रमाणिक, सामाजिक समरसता सह प्रमुख चंदन दास, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख कन्हैया पाण्डेय, पवन कुमार, हर्ष यादव, प्रदीप सिंह, सूरज कुमार तथा अन्य उपस्थित रहें.