

जमशेदपुर : जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की नयी कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद विश्वरकर्मा और राम विलास शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है जबकि महामंत्री के पद पर परमानंद शर्मा, मदन शर्मा और सुजीत शर्मा चुनाव मैदान में है. उपाध्यक्ष के एक पद पर प्रदीप शर्मा और मनोज शर्मा के बीच टक्कर है जबकि एक उपाध्यक्ष के पद पर अकेले संजय शर्मा का नामांकन है, जो निर्विरोध है. सहयाक मंत्री के पद पर राजकुमार शर्मा और राजकिशोर शर्मा के बीच टक्कर है जबकि सहायक मंत्री के एक अन्य पद पर गुलाब शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, विजय किशोर शर्मा और दीपक कुमार शर्मा के बीच टक्कर है. संगठन मंत्री रवींद्र शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार शर्मा ने नामांकन किया है, जिनके विरुद्ध किसी ने नामांकन नहीं किया है. नामांकन वापसी की तिथि 23 अगस्त की शाम 7:00 बजे तक ली जाएगी. दोनों गुटों के बीच आपसी समन्वय से यह चुनाव कराया जा रहा है.
