

जमशेदपुर : नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर है. जल्द ही देश का जीडीपी 7 फीसदी के पार चला जायेगा. वाइस चेयरमैन सुमन बेरी जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में लोकल बाजार को भी जगह दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए सभी एजेंसियां तो है, लेकिन इसके समन्वय को और दुरुस्त करने के लिए काम करने की जरूरत है.(नीचे भी पढ़े)
उन्होंने बताया कि बाजार का हाल पहले से और बेहतर हुआ है. आगे भी और बेहतर होने जा रहा है.जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव ने भी उनसे मुलाकात की. इसके अलावा टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी समेत अन्य लोगों ने भी मुलाकात की. यहां आयोग की सिफारिशों के मुताबिक चल रहे कार्यों की भी अद्यतन जानकारी ली.