Jamshedpur visit of jharkhand chief justice – झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जमशेदपुर पहुंचे, स्वागत, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में उन्हें बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. वे अपनी पत्नी के साथ यहां आये. उनका यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, जमशेदपुर के सारे न्यायिक पदाधिकारियों, झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया. (नीचे भी पढ़ें)

मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा उत्कल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने आये है. यह कार्यक्रम शनिवार की रात को आयोजित किया जा रहा है. उत्कल एसोसिएशन ओड़िशा दिवस मना रहा है. बताते हैं कि आज ही के दिन ओडिशा, बिहार और बंगाल से अलग होकर अलग राज्य बना था. ओडिशा दिवस 1 अप्रैल को हर साल मनाया जाता है. इस समारोह में भाग लेने के लिए कई गणमान्य लोग देश भर से आये है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!