jamshedpur-visit-of-mla-anup-बेरमो विधायक अनूप सिंह शहर पहुंचे, भव्य स्वागत, अनूप ने पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब, कहा-टाटा कमिंस यूनियन का चुनाव एक से डेढ़ माह में होगा, इंटक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर को मानते है, पर जल्द चुनाव होगा, विधायक खरीद-बिक्री मामले का खुलासा करने वाले सूत्र पर कहा-नहीं बतायेंगे सूत्र-video

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में माइंस और कोलियरी का भी बोनस समझौता हुआ. इस समझौता में शामिल होने के लिए इंटक के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के सुपुत्र और बेरमो से वर्तमान कांग्रेस विधायक अनूप सिंह जमशेदपुर पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही युवा कांग्रेस संगठन को लेकर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई. अनूप सिंह ने सरकार में युवा कांग्रेस की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की है. साथ ही युवाओं को उचित सम्मान देने की बात भी कही. इस मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, पवन तिवारी, नीलेश कुमार, सुशील तिवारी, शिबू सिंह, मिंटू हेम्ब्रम, अमित कुमार, देवाशीष घोष, मो. नौशाद सहित अन्य लोग शामिल थे. लोगों की काफी भीड़ भी जुटी. वे यहां से आकर जमशेदपुर कांग्रेस भवन तिलक पुस्तकालय गये. जहां उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के साथ बातचीत की और पांच लाख रुपये पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए देने की घोषणा कर दी. (नीचे पूरी खबर पढ़ें और देखे वीडियो)

विधायक अनूप सिंह. video

इसके बाद वे टाटा वर्कर्स यूनियन जाकर सारे नेताओं से मुलाकात की और बोनस समझौता बेहतर करने के लिए यूनियन का आभार भी जताया. इसके बाद वे खुद टाटा स्टील में समझौता के लिए गये, जहां माइंस को लेकर समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसके बाद वे वापस सर्किट हाऊस आये. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर बोनस समझौता हुआ है और ऐतिहासिक भी हुआ है. टाटा कमिंस यूनियन के अध्यक्ष भी अनूप सिंह है. यूनियन के महामंत्री अरुण सिंह को हटाने के मामले में उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ने अपनी कार्रवाई की है. मैनेजमेंट की ओर से किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मैनेजमेंट चाहती है कि यूनियन का चुनाव भी वे ही कराये जबकि हम लोग चाहते है कि यूनियन ही यूनियन का चुनाव कराये, विवाद बस इतनी सी है. उन्होंने कहा कि यूनियन का चुनाव वे लोग करायेंगे. एक से डेढ़ माह में चुनाव करा लिया जायेगा. इंटक को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर राकेश्वर पांडेय को नियुक्त किया है, जिनको मैं भी कार्यवाहक अध्यक्ष मानता हूं, लेकिन जल्द चुनाव होगा, यह भी तय है. इसको लेकर इंटक तैयारी कर रही है.

video

विधायक खरीद बिक्री को लेकर कार्रवाई की जा रही है, भाजपा बेनकाब
विधायक अनूप सिंह ने बताया कि विधायक की खरीद बिक्री को लेकर कार्रवाई की जा रही है. हमने एफआइआर कराया, जिसके बाद कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई सही दिशा में चल रही है. सरकार पूरी तरह तटस्थ है और अपना पांच साल पूरा करेगी. अस्थिर करने के लिए भाजपा की चाल नाकाम हो चुकी है और कांग्रेस और झामुमो के विधायक पूरी तरह तटस्थ है और सरकार के साथ है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!