खबरjamshedpur visit of union minister nitin gadkari - जमशेदपुर के लोगों को...
spot_img

jamshedpur visit of union minister nitin gadkari – जमशेदपुर के लोगों को मिली बड़ी सौगात, मानगो पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक का डबल डेकर परियोजना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया समर्पित, केंद्रीय मंत्री ने टाटा स्टील को दिया ऑफर, सारे कचरे और स्लैग दें, बनायेंगे बिहार और झारखंड के सारे एनएच, बड़ी घोषणा भी की, कहा-2024 तक 2 लाख करोड़ की सड़क बना देंगे, 10 परियोजनाओं का भी किया लोकार्पण, जमशेदपुर और सिंहभूम की सांसद के साथ पूर्व सीएम रघुवर दास ने क्या कहा जानें, देखे किन 10 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

राशिफल

जमशेदपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जमशेदपुर के पारडीह डिमना के ऊपर से बालीगुमा देवघर तक का देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर बनाने का शिलान्यास किया. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास किया गया. इस दौरान लोगों में काफी जोश दिखा. इस दौरान 10 और बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. करीब 3843 करोड़ रुपये की दस सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, एनएचएआई के टेक्निकल मेंबर महादेव सिंह, एनएचएआई के चीफ जनरल मैनेजर, सीजेएम एसके मिश्रा, एएस कपूर, स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर एके दास के अलावा अन्य अतिथि मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जमशेदपुर में बन रहा डबल डेकर की सड़क देश का पहला सड़क है, जिसको बनाया जायेगा. इससे लौहनगरी को लाभ होगा जबकि बंगाल और ओड़िशा आने और जाने वाले लोगों को भी लाभ होगा. ऐसी सड़क देश के किसी भी हिस्से में नहीं बना है. उन्होंने कहा कि एनएच 33 पर 44 किलोमीटर की सड़क पर टाटा स्टील के स्लैग से बनाया गया है. नितिन गडकरी ने टाटा स्टील के एमडी से अपील की कि एनएच 33 में किया गया प्रयोग सफल रहा है. टाटा स्टील अपना जितना वेस्ट है, उस वेस्ट को उनको दे दें, वे वेस्ट का बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगे और एनएच बेहतर बनाते रहेंगे. बिहार और झारखंड के एनएच को उसी स्लैग से बनाने का काम परिवहन और सड़क मंत्रालय करेगा. (नीचे भी पढ़ें)

इससे कंपनी का कचरा भी निष्पादन होगा, जगह भी बचेगा और पर्यावरण को भी इससे लाभ होगा. परिवहन मंत्री ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन फ़िट्ज़गेराल्ड केनेडी की बात को दोहराते हुए कहा कि जॉन ने एक बात कही थी कि अमेरिका एक धनवान देश है इसलिए यहां कि सड़के बेहतर नहीं है जबकि अमेरिका कि सड़कें बेहतरीन है इसलिए देश धनवान है. उनकी इस बातों पर अमल करते हुए देश में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. देश के विकास में झारखंड का बहुत बड़ा योगदान है. झारखंड में सड़क निर्माण ने यहां उद्योग की संख्या बढ़ेगी जिससे रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन को जरूरत होती है जो झारखंड के जमशेदपुर में है. उन्होंने इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की तारीफ की और कहा कि उनके कारण ही यह सपना साकार होने वाला है और लोगों को काफी लाभ होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक झारखंड में दो लाख करोड़ रुपये की लागत की सड़कों का निर्माण वे लोग कर लेंगे.

जमशेदपुर के सांसद ने गडकरी की तारीफ की, मांग भी रखी
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि नक्सल प्रभावित इलाके के तहत सेंट्रल फंड से सड़कों को बनाया जाये. इस दौरान सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की दिलेरी के कारण ही यह संभव हो सका है कि ऐसी परियोजना को धरातल पर उतारा गया है. सांसद ने कहा कि बहरागोड़ा और आसपास की सड़कों को बनाने को भी मंजूरी दी गयी. (नीचे भी पढ़ें)

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने भी केंद्रीय मंत्री की तारीफ की, कहा-दो आरओबी और बना दीजिये
सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से वे मिली थी, जिसके बाद उन्होंने छह रोड ओवरब्रिज बनाने को मंजूरी दी. लेकिन अभी भी दो आरओबी की परियोजना लटकी हुई है. उन्होंने कहा कि जामदा, मनोहरपुर का आरओबी की परियोजना को मंजूरी दी जाये. इसके अलावा उन्होंने हेवी वेहिकल का ट्रेनिंग सेंटर कोल्हान में खोलने की भी मांग की गयी.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा-राज्य सरकार के कारण परियोजना धरातल पर नहीं उतर रहा है
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कारण कई परियोजनाएं रुके हुए है. राज्य सरकार को काफी पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए. इसको लेकर सरकार को दिलेरी दिखाना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यों की सराहना की.
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

  1. कालीमंदिर डिमना चौक देवघर तक 10 किलोमीटर तक का 4 लेन डबल डेकर एलिवेटेड कोरिडोर बनेगा, जिससे 45 मिनट का सफर घटकर 5 मिनट हो जायेगा. एनएच 2 और एनएच 6 के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगा.
  2. जमशेदपुर महुलिया खंड का लोकार्पण किया गया. करीब 44 किलोमीटर की इस सड़क को स्लैग से बनाया गया है, जो टाटा स्टील ने सप्लाइ की है.
  3. एनएच 32-ओजी हाट गम्हरिया से बोकना हाथी चौक
  4. एनएच 32-ओजी मनोहरपुर से कोलेबिरा पश्चिम सिंहभूम और सिमडेगा तक
  5. भुइयासिनान से सुसनी वाया हाथी खेदा सड़क
  6. फुलडुंगरी से झाटीझरना वाया बुरुडीह सड़क
  7. एनएच 75 के इलिंगगड़ा, तालाबुरु, जोड़ापोखर और बिस्टामपुर में आरओबी का निर्माण

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading