
जमशेदपुर: शहर की युवाओं की टीम वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी ने गुरुवार की सुबह देवनगर के कुष्ठाश्रम बस्तियों में दीये,मिठाई,पटाखे समेत अन्य सामान असहायों के बींच बांटे. संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि उनका प्रयास है कि दिवाली के दिन शहर के बड़े बड़े घरों के साथ झुग्गी झोपड़ियों में भी रोशनी हो ताकि समाज के हर गरीब से गरीब भी त्योहार से वंचित न रहे सके. इसी उद्देश्य से संस्था ने असहायों के बीच दीपावली के अवसर पर जरुरतमंद सामान उन्हें भी दी जाए. इस दौरान असहाय दीपावली पैक पाते ही उनके चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर संस्था के हरि सिंह राजपूत, संदीप, सूरज, अभिषेक, नीलेश, मुकुंद, गगनदीप, रौनक, ऋषभ, महेश, राहुल, कुंदन, आशीष, साकेत, योगेश, बीणा, ऋतु, सोनिया, राजकुमारी, प्रिया व अन्य शामिल थे.