जमशेदपुर : शहर के युवाओं की ऊर्जावान संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी की टीम ने दिवाली की खुशियाँ रविवार को अनोखे अंदाज में मनाया । टीम के युवाओं ने भुइयांडीह स्थित कुष्ठाश्रम बस्ती में सैकड़ो झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगो के घर घर जाकर दीवाली पैक का वितरण कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी । टीम ने दिया, फुलझड़ी, मिठाई, तेल, लावा, मोमबत्ती व अन्य दिवाली में इस्तेमाल होने वाले समानों का एक थैला तैयार किया जिसे दीवाली पैक बना सौकड़ों परिवार के बीच उसका वितरण किया । जिसे पाकर बस्तीवासियों के चेहरे खिल उठे । टीम के इस प्रयास से छोटे बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था ।सभी ने मिलकर दीवाली की खुशियाँ बाँटी । संस्था के संस्थापक हरि सिंह ने बताया कि टीम हर साल दीवाली के मौके पर अलग अलग बस्तियों में इस तरह का दीवाली पैक का वितरण करती है ताकि समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोग भी बढ़ती महँगाई के वजह से त्योहार से वंचित ना रह सके,हर घर दिवाली में हो रौशन बस यही प्रयास टीम के द्वारा किया जाता है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शामिल राजकुमारी, प्रिया, हरि सिंह राजपूत, शम्भू चौधरी, मोहन, मनीष, अजय, चन्दन, अभषेक, मोहित, रंजन, डॉ राजू, दिनानाथ, कृष्णा, सन्दीप, गगन, सुखविंदर, विभाष, विकास, रोहित, अमरेंद्र, अजित, विष्णु, ऋषभ, रौनक, अंकित, समीर, उद्यान, साकेत, प्रवीण, मुकुल, रौशन व अन्य शामिल थे ।