खबरjamshedpur-wants-justice-फिलिपिंस में मारे गये जमशेदपुर के तरणजीत के पक्ष में लोग उतरे,...
spot_img

jamshedpur-wants-justice-फिलिपिंस में मारे गये जमशेदपुर के तरणजीत के पक्ष में लोग उतरे, भाजपा नेता काले, पूर्व विधायक कुणाल समेत कई लोग पहुंचे, हत्यारों की जल्द हो गिरफ़्तारी, काले ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, केंद्रीय अर्जुन मुण्डा एवं अन्य को ट्वीट के माध्यम से जल्द न्याय दिलाने की अपील भी की

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के तरणजीत सिंह सैमी की फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस बाबत भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने तरणजीत के मामा वरिष्ठ समाजसेवी गुरदीप सिंह पप्पू के सीतारामडेरा स्थित आवास पर गए और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी एवं काले ने इस निर्मम हत्या के बाबत ट्विट करके भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, अर्जुन मुण्डा एवं विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से न्याय दिलाने की मांग की. साथ ही पूरी जानकारी केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दी एवं जल्द इस मामले की जांच हो और अपराधियों पर त्वरित कठोर कार्यवाही हो इसके लिये सहयोग करने की गुज़ारिश की. उनके आवास पर दिन भर गहमागहमी रही. उनसे मिलने के लिए तख़्त हर मंदिर साहेब पटना के सरदार इंद्रजीत सिंह, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, सरदार शैलेन्द्र सिंह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, सतबीर सिंह सोमू, सिरे सिंह, अखिलेश पाण्डेय, कुलविंदर सिंह, चंचल सिंह भाटिया आदि प्रमुख थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!