
जमशेदपुरः आठ साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी आदित्यपुर रोड नंबर 19 निवासी चंदन मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर शनिवार को पीड़िता सिटी एसपी से मिलने पहुंची. पीड़िता ने बताया कि वह साल 2013 में चंदन के साथ संपर्क में आई थी. इसी बीच चंदन ने उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. साल 2014 में चंदन ने उसके साथ जादूगोड़ा रंकनी मंदिर में शादी की. (नीचे भी पढ़े)
इसके बाद वह उसके घर आना जाना करने लगा. वह दो बार गर्भवती भी हुई पर चंदन ने गर्भपात करा दिया. वह उसे काम करने की बात कहकर गांव चला गया जहां उसने किसी और से शादी कर ली. उसे शादी की जानकारी तीन माह पहले हुई. जानकारी मिलने के बाद उसने बागबेड़ा थाना में 14 जुलाई को चंदन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस दो माह बाद भी कार्रवाई नहीं कर पाई है. अब उसे फोन पर केस उठाने की धमकी भी दी जा रही है.