

जमशेदपुर : मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बागबेड़ा के मतलाडीह पंप हाउस के बिजली कनेक्शन को काटे जाने के विरोध में बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के अगुवाई एवं मुन्ना सिंह छोट राय मुर्मू राजेश प्रसाद कृष्णा चन्द्र पात्रों रितु सिंह प्रभा हादसा के नेतृत्व में बागबेड़ा के ग्रामीण जनता उपायुक्त से मिले. उपायुक्त सूरज कुमार ने समस्या का समाधान का आश्वासन दिया और विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. मुन्ना सिंह और राजेश प्रसाद ने बताया ग्रामीणों को देर रात्रि से रानीडीह, मतलाडीह, प्रधान टोला, बाजार टोला, सी पी टोला, ऐदल झोपड़ी के सभी बस्तियों में मतलाडीह पंप हाउस के सहयोग से पहले की तरह देर रात्रि से पानी सुचारु रुप से चालू हो जाएगी. इस कार्यक्रम में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष छोट राय मुर्मू, कृष्णा चन्द्र पात्रों, रितु सिंह, प्रभा हादसा, भागीरथ पात्रो, मुन्ना सिंह, राजेश प्रसाद, रामजी कुमार, सपन कुमार दास, दिलीप मिश्रा, उर्मिला तिर्की, प्रधान मुर्मू, महेश सिंह, श्वेता सिंह, रामेश्वर प्रसाद, रघु पांडे, भास्कर सिंह, नुना सोरेन, रत्ना हांसदा समेत अनेक ग्रामवासी शामिल थे.
