खबरjamshedpur-welcomes-maithili-thakur-भोजपुरी, मैथिली और हिंदी की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपने दोनों भाईयों...
spot_img

jamshedpur-welcomes-maithili-thakur-भोजपुरी, मैथिली और हिंदी की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपने दोनों भाईयों के साथ जमशेदपुर में अपनी गायकी का बिखेरेगी जलवा, जानें कौन है मैथिली ठाकुर और कहां और कब होना है आयोजन, कैसे आप सब इसमें हिस्सा ले सकते है, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : भोजपुरी, मैथिली और हिंदी की गायिका मैथिली ठाकुर अपने दोनों भाईयों के साथ जमशेदपुर आने वाली है. जमशेदपुर के सोनारी के रहने वाले प्रत्युष सिंह और उनकी कंपनी इसका आयोजन जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में होने वाला है. 21 दिसंबर को इसका आयोजन होगा. इसमें उनके साथ उनके दो भाई तबला वादक ऋषभ ठाकुर और आयाची ठाकुर भी जुगलबंदी करेंगे. इसको लेकर प्रत्युष सिंह ने बताया कि इसके लिए लोग मोबाइल नंबर 8877203685 और 7004996482 पर संपर्क कर सकते है. इस कार्यक्रम के स्पांसर बनने के लिए 20 हजार रुपये का प्लेटिनम स्पांसरशिप लोग ले सकते है जबकि 10 हजार रुपये का गोल्ड स्पांसर और 10 हजार रुपये का सिलवर स्पांसर के साथ एसोसिएट स्पांसर पांच हजार रुपये में बन सकेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

कौन है मैथिली ठाकुर :
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नामक छोटे से शहर में मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ था. उनके पिता रमेश ठाकुर, खुद संगीतकार थे और मां भारती ठाकुर एक हाउस वाइफ है. उसके दो भाई ऋषभ और आयाची है, जो उनकी बहन की संगीत यात्रा में साथ होते है और तबला बजाकर और गायन में उनका साथ देते है. पिता से तीनों ने संगीत सीखा है. 2011 से मैथिली ठाकुर की संगीत यात्रा शुरू हुई. जीटीवी के शो लिटिल चैंप से उनका नाम सामने आया और फिर इंडियन आइडल जूियर, सोनी टीवी में भी उन्होंने धूम मचाया. राइजिंग स्टार के शो में वह रनर अप बनकर नयी सनसनी बन गयी. 2017 में उनकी प्रसिद्धि बढ़ी जब उन्होंने राइजिंग स्टार के सीजन 1 में भाग लिया. उन्होंने फाइनल में ओम नम: शिवाय गाया, जिसके बाद उनको सीधे फाइनल में जगह मिल गयी. वह दो वोटों से हार गयी और दूसरे स्थान पर रह गयी. इसके बाद यू ट्यूब और फेसबुक पर उनके वीडियो अब 70 हजार से 7 मिलियन के बीच लाइक मिल चुके है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading