

जमशेदपुरः वॉट्सऐप एक नई फीचर ऐप को लाने जा रहा है, जिसके तहत भेजी गयी फोटोज खुद-ब-खुद चैट से डिलीय हो जाएंगी. वहीं वॉट्सऐप पर नजर बनाने वाली साइट वबेटाइनफो ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया को दी है. वबेटाइनफो ने ट्वीट के जरीए बताया कि वॉट्सऐप सेल्फ- डिस्ट्रक्टिंग फोटो फीतर की टेस्टिंग कर रही है. इस नए फीचर को एंड्रॉयड व आईओएस यूजर्स के फोन में टेस्ट किया जा रहा है. इसके तहत सेल्फ- डिस्ट्रक्टिंग मोड में भेजी गयी फोटोज को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता है. इसके फीचर के तहत फोटो गैलरी में सेव नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही कोई अन्य यूजर इसे किसी दूसरे को फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे. इसके तहत फोटो स्क्रीनशॉट लेने के बाद तुरंत बाद यूजर को इसकी जानकारी मिल जाएगी. वहीं ट्वीट ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर कर इस फीचर के बारे में बताया गया है. सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग फीचर यूज करने के लिए सबसे पहले गैलरी में फोटो सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद क्लाॉक आइकन पर टैप करने के बाद ही सेल्फ- डिस्ट्रक्टिंग फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटो दूसरे को भेजा जा सकता है.
