
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के छठे दिन शनिवार को ज़िला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल बैठा व साथियों द्वारा पटमदा के कमलपुर मंडल के सांजडा गांव में दिव्यांग विष्णु शर्मा को व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई, जिससे उसकी ज़िंदगी थोड़ी आसान हो सके. विष्णु पिछले दो वर्षों से अपने घर के बाहर नहीं निकला है क्योंकि लगभग तीन साल पहले एक दुर्घटना में उसके शरीर का निचला हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है. पढ़ाई भी छूट गई है. गुजरात के बल्लभ यूथ ऑर्गेनाइज़ेशन के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई व्हील चेयर को पाकर विष्णु और परिवारवालों ने कुणाल षाडंगी का आभार जताया. मौके पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि पिछले दिनों एक निजी दौरे के क्रम में विष्णु शर्मा से मुलाक़ात हुई थी और ये उनका सौभाग्य है कि वे विष्णु के काम आ पाए. इसका दिव्यांग पेंशन पिछले तीन सालों से लंबित है. इसके लिए ज़िले के उपायुक्त से बात हुई है. उम्मीद है जल्द ही इसे दिव्यांग पेंशन मिलने लगेगी. इस अवसर पर ज़िला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विमल बैठा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, विशेष आमंत्रित जिला सदस्य कृपासिंधु महतो, ज़िला सोशियल मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश रजक उपस्थित समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.