
जमशेदपुर:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लाम नगर निवासी आमिर गद्दी को पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने और जलाने का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया है. घटना गुरुवार शाम की है. इस मामले में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने सूचना दी की अमीर गद्दी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है. सूचना पाकर तत्काल पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि अमीर गद्दी ने अपनी पत्नी सेफा पर केरोसिन उड़ेल दिया है और जलाने का प्रयास कर रहा है. पुलिस ने उसे तत्काल रोका और थाने ले आई. पूछताछ में सेफ़ा ने बताया है कि अमीर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है और उसने किरोसीन डालकर जलाने का भी प्रयास किया. थाना प्रभारी ने बताया कि अमीर गद्दी पूर्व में प्रतिबंधित मांस के मामले में जेल जा चुका है.