


जमशेदपुर:जमशेदपुर के मानगो स्थित गुरुद्वारा रोड निवासी श्वेता चौधरी(45) आग से झुलसने से घायल हो गई. इधर परिजनों ने श्वेता को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां इलाज के दौरान श्वेता की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार श्वेता बुधवार की शाम अपने घर पर चाय बना रही थी. इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई. श्वेता की चीख सुनकर परिजन दौड़े औऱ आग बुझाने का प्रयास किया पर तब तक श्वेता आधे से ज्यादा जल चुकी थी. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]