

जमशेदपुर: जमशेदपुर लायंस फेमिना अध्यक्ष सारिका सिंह ने बाल ज्ञान विद्यापीठ स्कूल, भुईयाडीह में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया. उन्होंने कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है परंतु उनका क्लब पूरे हफ्ते स्कूल के बच्चों को जागरूक करेगा और उनको महिला दिवस के महत्व बताएगा. मौके पर फेमिना ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बनिता सहाय को आमंत्रित किया था. डॉ बनिता सहाय जमशेदपुर की जानी-मानी स्त्री रोग संस्था की अध्यक्ष हैं. उन्होंने स्कूल की बच्चियों को हेल्थ एंड हाइजीन, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर से जागरूक किया. अध्यक्ष सारिका सिंह ने स्कूल में वरीय अधिवक्ता कंचन मिश्रा और सुनैना पांडे को भी आमंत्रित किया था. जिन्होंने स्कूल की बच्चियों को अपनी सुरक्षा और अपना सम्मान करना सिखाया तथा दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध के लिए बने कानून से अवगत कराया.

मौके पर कई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया जैसे लोयला स्कूल की टीचर एगनेस बोएल तथा डॉ मंजू रानी सिंह ने भी बच्चों को जागरूक किया तथा शिक्षा और सम्मान के साथ जीना सिखाया. स्कूल प्रशासन की तरफ से यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में स्कूल की सह प्रधानाचार्य पुष्प लता ने पूरा सहयोग दिया. इस अवसर पर क्लब से सदस्य डॉ सुषमा रानी, सुचित्रा रुंगटा, आभा रुंगटा, पूजा रानी और श्वेता शर्मा आदि ने भरपूर सहयोग किया.