Jamshedpur women university budget session : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पोस्ट बजट सत्र में युवाओं के लिए अवसर व सप्तर्षि पर हुई चर्चा, सत्र के पांचवें दिन कई बिन्दुओं पर छात्राओं का हुआ ज्ञानवर्द्धन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट की ओर से आयोजित छह दिवसीय पोस्ट बजट चर्चा के पांचवें दिन, गुरुवार को अतिथि वक्ता श्वेता जियोल, व शिखा नरेडी ने ज्ञानवर्द्धन किया.आरंभ में प्रॉक्टर डॉ सुधीर कुमार साहू एवं डीन सह विभागाध्यक्ष डॉ दीपा शरण ने बजट पर प्रकाश डाला तथा अतिथि वक्ताओं का परिचय दिया. इसके बाद अतिथि वक्ता शिखा नरेडी ने केंद्रीय बजट 2023 पर जोर देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था, पर कैपिटा आय, बजट में महिलाओं की भूमिका, भारत के बजट का इतिहास, अमृत काल, कोविड 19 के बाद बजट पर प्रभाव, डिजिटलीकरण आदि के बारे में चर्चा की.(नीचे भी पढ़े)

भारत में मजबूत और स्थिर मैक्रो इकोनॉमी का माहौल, युवाओं के लिए अवसर, सप्तऋषि, प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं, भारत में 5जी और एआइ की वृद्धि, डिजिलॉकर्स के उपयोग, एमएसएमई, ग्रीन क्रेडिट कार्ड इत्यादि जैसे विषयों पर अपने विचार रखे.वहीं दूसरी अतिथि वक्ता श्वेता जियोल ने भारत में कराधान नीति, प्रौद्योगिकी योजना, पीएम कौशल विकास योजना, लघु बचत योजना, आय के 5 प्रमुख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर आदि के बारे में जानकारी दी. छात्राओं के अनुसार सत्र बहुत ही ज्ञानवर्द्धक रहा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया. प्राध्यापकों में डॉ छगन अग्रवाल, अमित गुंजन और राजीव झा भी सत्र के दौरान उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!