
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी के लोग मुखिया पद की उम्मीदवार चैती देवी के पति और उनके अन्य साथियों से दहशतजदा हैं. उनका कहना है कि मुखिया पद की उम्मीदवार चैती देवी, कल्लू प्रसाद, राजन प्रसाद, राकेश प्रसाद, सुनैना देवी आदि इलाके के लोगों से रंगदारी वसूलते हैं. ऐसा लोगों का आरोप है. रंगदारी नहीं देने पर मारपीट करते हैं. परसुडीह थाने में शिकायत करने पर पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती. ये लोग गोलपहाड़ी में अवैध शराब का धंधा भी चलाते हैं. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

आशा देवी ने बताया कि बस्ती में रहने वाले लोग किसी न किसी काम धंधे से जुड़े हैं. कोई गोलगप्पा बेचता है तो कोई ऑटो ड्राइवर है. सभी लोग इस परिवार के आतंक से त्रस्त हैं. कई बार लोगों ने परसुडीह थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. आये दिन देसी शराब और गांजे के नशे में चूर होकर ये लोग इलाके के लोगों से मारपीट करते रहते हैं. जमीन पर कब्जा करना, पत्थर चलाना, छिनतई आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है. मंगलवार को आशा देवी, माधुरी देवी, ममता देवी, ज्योति देवी, राधिका कुमारी, प्रिया कुमारी, निक्की देवी, नेहा देवी, नेत्रहीन कांता देवी व अन्य साकची स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.