जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस क्लब ने घाघीडीह ऑब्जरवेशन होम व बाल गृह के बच्चों के लिये स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का आयोजन किया. जहां ऑब्जरवेशन होम में 36 व बाल गृह में 35 बच्चों की देखरेख जमशेदपुर वीमेंस क्लब के द्वारा किया जाता है. क्लब की अध्यक्ष रीना अनिल वेदागिरी ने बताया कि यह संस्था पहला सत्र 31 मार्च को शुरू किया गया था. इसके पश्चात एक बार फिर 16 अप्रैल को जमशेदपुर वीमेंस क्लब के द्वारा घाघीडीह ऑब्जरवेशन होम व बाल गृह के बच्चों के बच्चों के लिये स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
जिसमें पहले सत्र में बच्चों को बेकिंग की शिक्षा दी गयी. इस दौरान झारखंड की सैफ प्रिया गुप्ता द्वारा बच्चों को बेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं बच्चों को पौधा रोपण की भी शिक्षा दी गयी. संस्था को राशन, खेल कूद की वस्तुएं और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी दिया गया. जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश हुए. 30 अप्रैल को स्किल डेवलपमेंट के दूसरे सत्र का आयोजन किया गया. दूसरे सत्र में बच्चों को सेफ रितु कौर और सैफ चरणजीत कौर ने बेकिंग का प्रशिक्षण दिया. दूसरे सत्र के साथ-साथ बाल गृह के बच्चों व घाघीडीह ऑब्जरवेशन होम के बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया. दूसरे सत्र के दौरान बच्चों को आइसक्रीम और बिस्कुट बांटा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रीना अनिल वेदागिरी, सचिव बबीता केडिया, कोर सदस्य कमल राव, सीमा कजरिया और निभा गुंजन उपस्थित रही.