Jamshedpur women’s club help : जमशेदपुर वीमेंस क्लब ने सदर अस्पताल के मरीजों व अटेंडर्स के लिए प्रदान की सामग्रियां, क्लब की पदाधिकारियों के साथ पूर्व सांसद आभा महतो भी रहीं शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस क्लब ने एक अनोखी पहल करते हुए सदर अस्पताल में मरीजों के साथ साथ उनके अटेंडर्स की जरूरत के सामान भी सिविल सर्जन जुझार मांझी के सुपुर्द किया. क्लब के इस कार्य में पूर्व सांसद आभा महतो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)

 जमशेदपुर वीमेंस क्लब अध्यक्ष रीना वेदागिरी के नेतृत्व में लगातार मानव सेवा के क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से सहायता पहुंचाने का काम करता आ रहा है. विगत दिनों जिला प्रशासन के माध्यम से सूचना मिलन पर कि सदर अस्पताल में मरीजों के अटेंडर्स को रात में ठहरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अटेंडर्स के लिए, खासकर महिलाओं को रात ठहरने में परेशानी ना हो, इस उद्देश्य से उनके लिए तकिया, बिस्तर, चटाई आदि की व्यवस्था करते हुए सारे सामान सिविल सर्जन जुझार मांझी के सुपुर्द किये गये. इतना ही नहीं, मरीजों के बीच जरूरत के सामानों का भी वितरण किया गया. साथ ही साथ आइसीयू में इलाज रत टुना सबर से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना. वीमेंस क्लब की अध्यक्ष रीना वेदागिरी ने बताया कि इस सहायता के साथ-साथ अगर किसी मरीज को साइकोलॉजिकल मदद की जरूरत है तो उनकी टीम यह कार्य करने को भी तैयार है.(नीचे भी पढ़ें)

 जमशेदपुर वीमेंस क्लब के इस कार्य से प्रभावित होकर पूर्व सांसद आभा महतो ने भी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. पूर्व सांसद आभा महतो ने कहा कि महिलाओं के द्वारा बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी सहायता के स्वास्थ्य विभाग हो या फिर बाल सुधार गृह में बच्चों की मदद हो, हर क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में और लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है और ऐसे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. इस कार्य में मुख्य रूप से अध्यक्ष रीना वेदागिरी के साथ कोषाध्यक्ष कंचन मिश्रा, सदस्य सुनीता सेठ, सीमा कजरिया, ममता अग्रवाल समेत पूर्व सांसद आभा महतो भी शामिल रहीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!