खबरJamshedpur womens university : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग ने मनाया...
spot_img

Jamshedpur womens university : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग ने मनाया विश्व ओजोन दिवस, भूगोल विभाग के क्लब ‘सृष्टि’ का हुआ उद्घाटन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की ओर से ओजोन दिवस का आयोजन किया गया जिसके दौरान भूगोल क्लब “सृष्टि” का उद्घाटन भी हुआ. विश्व ओजोन दिवस हमारे वायुमंडल में स्थित समताप मंडल में पायी जानेवाली ओजोन गैस के कारण एक ओजोन परत का निर्माण होता है. यह परत पृथ्वी पर आने वाली पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी को बचाती है. यह पृथ्वी का सुरक्षा कवच है और इस ओजोन परत के क्षरण को रोकने लिए हर वर्ष 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने बताया कि समताप मंडल में स्थित ओजोन परत पृथ्वी की सुरक्षा छतरी की तरह है. यह पृथ्वी को सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है. एसी, फ्रिज से उत्सर्जित क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रही है और इसको कम करने के लिए प्रत्येक वर्ष नई थीम एवं नए उद्देश्य के साथ ओजोन परत की सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर कार्य किया जाता है. यह दिन पृथ्वी की सुरक्षा में ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में शामिल विश्विद्यालय प्रतिनिधियों ने भी जोर देकर कहा कि ओजोन परत, मुख्य रूप से ट्राइऑक्सीजन अणुओं (O3) से बनी है, जो सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों के खिलाफ  ढाल के रूप में कार्य करती है. विश्व ओजोन दिवस 2023 की थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल : फिक्सिंग द ओजोन लेयर एंड रिड्यूसिंग क्लाइमेट चेंज है, जो ओजोन परत की रक्षा करने के साथ ही जलवायु परिवर्तन को कम करने में मॉन्ट्रियल प्रोटोकोल की अहम भूमिका पर जोर देता है.(नीचे भी पढ़ें)

पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी का माध्यम बनेगा भूगोल क्लब : प्रीति

विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से भूगोल क्लब ‘सृष्टि’ का डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा व भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहू ने विधिवत उद्घाटन किया. प्राध्यापिका प्रीति ने बताया कि इस क्लब का उद्देश्य भूगोल की छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज के लिए भी प्रोत्साहित करना है. इस क्लब के जरिए अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय महत्व के दिवसों को मनाया जाएगा एवं समसामयिक मुद्दों के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, साथ ही साथ ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स’ के लिए भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जन जागरूकता, प्रभातफेरी, ट्री प्लांटेशन जैसे अन्य कार्यक्रम इस क्लब के द्वारा ही किये जाएंगे. इस क्लब के लिए चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष सचिव एवं संयुक्त सचिव का चयन किया गया, जिसकी घोषणा आज की गई, जिसमें एमए सेमेस्टर 2 की छात्रा अंजली शर्मा को अध्यक्ष, बीए सेमेस्टर 4 की छात्रा निशा कुमारी को सचिव एवं बीए सेमेस्टर 2 की छात्रा खुशी कुमारी को संयुक्त सचिव बनाया गया है. यह पद एक साल के लिए होगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!